Technology
गूगल डेस्कटॉप ने किया बड़ा बदलाव , जल्द ही नए नियम होंगे लागू
अगर आप अपना फाइल स्टोर करने के लिए गूगल (Google) का एप्लीकेशन गूगल ड्राइव (Google Drive) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.
अब Google Drive में ट्रेश फाइल हमेशा के लिए स्टोर कर के नहीं रखा जा सकता है. कंपनी ने इस सिस्टम में बदलाव करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि अब इसमें मौजूद ट्रैश फाइल महज 30 दिनों तक ही ड्राइव में स्टोर किया जा सकेगा. इसके बाद वह खुद ही डिलीट हो जाएगा.
गूगल अपने इस ड्राइव एप्लीकेशन में किए गए बदलाव को 13 अक्टूबर से शुरू करने जा रही है. IANS की खबर के मुताबिक, अब तक, गूगल ड्राइव में ट्रैश सहित बाकी की सभी फाइलें अनिश्चित समय तक के लिए सुरक्षित रहती थी. पर अब इस ड्राइव में भी (Gmail) की ही तरह ट्रैश फाइल लिमिट समय के बाद डिलीट हो जाएंगी.
तीन महीने के लिए जिला अस्पतालों में की जाएगी मेडिकल छात्रों की पोस्टिंग, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
गूगल ने एक बयान में कहा कि 13 अक्टूबर, 2020 से हम गूगल ड्राइव में में जमा हुई फाइलों के लिए अपनी रिटेंशन पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं. नई पॉलिसी में, गूगल ड्राइव में एकत्रित हुईं ये फाइलें 30 दिन बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएंगी."
खबर के मुताबिक, गूगल ने आगे बताया कि अभी अगर किसी यूजर के ट्रैश बॉक्स में कोई जरूरी फाइल है तो ये 13 अक्टूबर तक वैसी की वैसी बनी रहेंगी. तीस दिनों के बाद ये अपने आप ही मिट जाएंगी. यह बदलाव दूसरे जी सूट (G Suite) प्रोडक्ट्स और सर्विस पॉलिसी की तरह ही है जैसे कि जीमेल है.
बता दें कि गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन फाइल स्टोरेज सर्विस है.गूगल ड्राइव एप्लीकेशन से आप किसी भी तरह के फाइल, फोल्डर, फोटो और वीडियो को ऑनलाइन सेव रख सकते हैं. गूगल यूजर को टोटल स्टोरेज के लिए 15 जीबी तक का स्पेस फ्री में देती है. इसके बाद अगर जरूरत पड़े तो यूजर को गूगल से स्पेस खरीदना होता है.