Headlines
Loading...
गोरखपुर : बढ़हलगंज में दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई ,थूक मामले में वीडियो वायरल होने के बाद दो गिरफ्तार

गोरखपुर : बढ़हलगंज में दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई ,थूक मामले में वीडियो वायरल होने के बाद दो गिरफ्तार

गोरखपुर. बढ़हलगंज में एक युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद उसे जबरन थूककर चाटने को मजबूर किये जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हैं ।

वायरल हुए इस घटना के वीडियो में 6 लोग एक युवक को पीटते हुए उससे थूककर चाटने को कह रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गोरखपुर जिले के बढ़हलगंज इलाके में हुई इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.घटना के पीड़ित युवक ने इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि 31 अगस्त को दोपहर करीब तीन बजे वह अपने चचेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल से बढ़हलगंज के खुटभार गांव स्थित अपने घर जा रहा था.

रास्ते में जब वह दावनबीर बाबा स्थान पर पहुंचा, कुछ लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी. पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे थूककर चाटने पर भी मजबूर किया.

पीड़ित युवक का कहना है कि आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस बीच, बढ़हलगंज के थानाध्यक्ष राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में दो नामजद आरोपियों नारद और नागेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है.