KESHARI NEWS24
UP news
गोरखपुर : माफिया की गाड़ियों के जगह ट्रांसपोर्टर की गाड़ियों को किया जब्त , गलती दबाने में जुटा परिवहन और पुलिस विभाग
गोरखपुर । माफिया सुधीर सिंह की जगह ट्रांसपोर्टर सुधीर सिंह की गाड़ियों की जब्ती की कार्रवाई के खुलासे के बाद अब गलती करने वालों पर कार्रवाई की जगह गलती को दबाने की कोशिश शुरू हो गई है। ट्रांसपोर्टर सुधीर सिंह से सिफारिश कर शांत रहने को कहा जा रहा है। यह आश्वासन दिया जा रहा है कि उनकी गाड़ियों को जब्त नहीं किया जाएगा, बस आप शांत रहिए।
यह गलती आरटीओ विभाग की तरफ से हुई या पुलिस की तरफ से यह साफ नहीं हो पाया। दोनों पक्ष यह तो मानते हैं कि गलती हुई है लेकिन सभी एक दूसरे पर ही आरोप लगा रहे हैं। हालांकि एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं, वहीं सीओ गोरखनाथ ने शाहपुर पुलिस को क्लीनचिट देते हुए आरटीओ विभाग की गलती बताई है। उधर, आरटीओ प्रशासन ने थाने ये यह रिपोर्ट मांगी है कि पुलिस को किस सुधीर सिंह की गाड़ियों की डिटेल चाहिए थी। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
सीओ गोरखनाथ ने बताया कि कोई भी जानकारी लिखा-पढ़ी में मांगी जाती है, मौखिक नहीं होता है। लिखा-पढ़ी में सुधीर सिंह पुत्र स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह निवासी एल्युमिनियम फैक्ट्री के पते पर दर्ज गाड़ियों की ही डिटेल मांगी गई थी। अब आरटीओ विभाग ने जो सूची दी उसे आगे बढ़ाया गया था। लिहाजा यह गलती आरटीओ विभाग की तरफ से ही हुई है। वहीं आरटीओ विभाग में रजिस्ट्रेशन का काम देखने वाले कर्मी का कहना है कि सात जुलाई को 2020 को एक चिट्ठी आई थी। उसके बाद थाने के दरोगा स्वयं आए थे।
उन्होंने शाहपुर इलाके में रहने वाले सुधीर सिंह के नाम की सभी गाड़ियों का डिटेल मांगा था। सुधीर सिंह ट्रांसपोर्टर की गाड़ियों सहित 20 से ज्यादा गाड़ियों की डिटेल उन्हें दिया गया था। साथ ही यह भी बताया गया था कि जिस सुधीर सिंह के नाम और पते की गाड़ी वह मांग रहे हैं उसमें यह नहीं है। दरोगा ने इस मामले में थाने पर बात की थी और फिर कहा था कि आप पूरी सूची दीजिए हमलोग छांट लेंगे। उन्होंने छांटने में गलती की इसमें विभाग की कोई गलती नहीं है।
हालांकि पुलिस ने लिखापढ़ी में चिट्ठी भेजी थी लिहाजा वह इसका आधार बना रही है। उधर, एआरटीओ प्रशासन श्याम लाल ने बताया कि एडीएम वित्त ने जांच के आदेश दिए हैं उनकी चिट्टी आई है। इस मामले में थाने से रिपोर्ट मांगी जा रही है। थाने से अगर यह बाताया जाता है कि जिस सुधीर सिंह की उन्होंने रिपोर्ट मांगी थी वह यह सुधीर सिंह नहीं हैं उसके बाद इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।