
KESHARI NEWS24
UP news
हाथरस : मुखबिर की सूचना पर बाइक और चोरी के मामले में वांछित चार अभियुक्त गिरफ्तार
हाथरस जिले के थाना कोतवाली मुरसान पुलिस और एसओजी टीम को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग के चार लुटेरे रवि पुत्र रामगोपाल, निवासी महापात राया, कन्हैया लाल पुत्र रेशम , हरेश रावत उर्फ कृष्ना पुत्र भूरा सिंह, नरेंद्र पुत्र रेशम निवासी गण दघैन्टा बलदेव को किया गिरफ्तार,दबिश के दौरान 3 अभियुक्त आकाश रावत पुत्र हरिओम,
सचिन पुत्र ओमप्रकाश, राहुल पुत्र मलिखान निवासीगण दघेण्टा बलदेव हुए फरार, गिरफ्तार लुटेरों से चार चोरी की मोटरसाइकिल चार तमंचा 315 बोर 6 जिंदा कारतूस हुए बरामद, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने पूरे मामले का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया ।