
KESHARI NEWS24
UP news
खबर का असर : राजधानी के यहियागंज वार्ड में महीनों से ठप पड़े सीवर लाइन की एमडी के आदेश के बाद हुई सफ़ाई , जोन दो के जेई के आदेश को नहीं मानता सुपरवाइजर
• जोन दो के जेई के आदेश की अवहेलना करता सुपरवाईजर •
• महीनो से यहियागंज स्थित कायस्थ लेन में सीवर लाइन थी ठप , फ़ैल सकता था कोरोना संक्रमण •
• जलकल के जेई राजेश कपूर व मीडिया ने की थी एमडी से शिकायत •
• सुईज कम्पनी के एमडी संजीव शाही ने सीवर सफाई के दिये आदेश •
• आदेश मिलते ही आधा घन्टें में सफाई कार्य हुआ शुरू •
लखनऊ ।यहियागंज वार्ड स्थित कायस्थ लेन में महीने से बन्द पड़ी सीवर लाइन की शिकायत कई बार सुईज प्राइवेट कम्पनी के कन्ट्रोल रूम की गई थी। सुईज कम्पनी ने मेनहोल डेढ़ महीने पहले लगा दिया परन्तु थोड़ा हिस्सा चुनाई के दौड़न छोड़ दिया जिससे सीवर की गन्दगी गली भर में फैल रही थी।
सुईज इण्डिया प्राइवेट कम्पनी को शिकायत कन्ट्रोल न० 8808800005 पर स्थानीय नागरिको ने की हर बार आश्वासन देकर टाल देते थे। जब दुबारा कन्ट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करने के लिए फोन किया गया तो हर बार बन्द मिला।
स्थानीय नागरिको ने बताया कि सीवर की गन्दगी व दुगन्ध से परेशान होकर जोन दो में दुर्गेस कुमार श्रीवास्तव को लिखित शिकायत की गई उसके बाद भी कोई कम्पनी का कर्मचारी देखने तक नही आया।
तब इसकी शिकायत जोन दो के जेई राजेश कपूर से शुक्रवार को की गई जेई ने सुपरवाईजर योगेन्द्र से सीवर सफाई के आदेश फोन पर दिये उसके बाद भी शानिवार तक सफाई कर्मचारी न अधिकारी तक आये। जब फिर जेई से शिकायत की गई तो सुपरवाईजर योगेन्द्र को फोन किया गया तो फोन तक नही उठा वही शिकायतकर्ता ने भी कई बार फोन किया परन्तु फोन नही उठा ।
तब इसकी शिकायत जेई व मीडिया ने सुईज कम्पनी के एमडी संजीव गर्ग से की गई एमडी ने जल्द सीवर सफाई के आदेश देने का आश्वासन दिया।
एमडी के आदेश मिलते ही आधा दर्जन सफाई कर्मचारियो ने तीन घन्टें कड़ी मशंकत के बाद सीवर लाइन साफ करके चाालू किया। तब स्थानीय नागरिको ने राहत की सासं ली।