
KESHARI NEWS24
UP news
अगस्त माह में धारा 188 के तहत प्रयागराज रेंज में 2453 लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज , 24462 गाड़ियों का चालान , 35,20,600 रुपया वसूला जुर्माना
प्रयागराज केे आईजी केपी सिंह नेे बताया कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए प्रयागराज रेंज में सघन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
विगत अगस्त माह में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत रेंज में कुल 2453 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसमें प्रयागराज में 2228, कौशांबी में 46, फतेहपुर में 66, प्रतापगढ़ में 113 मुकदमें हुए हैं। इसी तरह प्रयागराज में 24462 गाड़ियों का चालान कर 35,20,600 रुपया शुल्क वसूल किया गया। इसी तरह मास्क ना लगाने पर प्रयागराज में 51697 लोगों से 62 लाख रुपया जुर्माना वसूल किया गया।
आईजी ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट करने वालों की निगरानी की जा रही है। अगर कोई भड़काऊ मैसेज ट्वीट करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। अगस्त महीने में प्रयागराज रेंज में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर 35 मुकदमे दर्ज किए गए।