Headlines
Loading...
भारी बारिश के चपेट में फसल तहस नहस, गांवों में पानी घुसकर मचाई तबाही

भारी बारिश के चपेट में फसल तहस नहस, गांवों में पानी घुसकर मचाई तबाही

महराजगंज- परसा मलिक में कई क्षेत्र हैं जहां भारी बारिश से किसानों की फसलों का काफी नुकसान हो जाता है हमेशा किसानों के जीवन को अस्त व्यस्त कर देती है यह जानते हुए भी कोई विधायक कोई सांसद माने तो ऐसा कोई भी सामने नहीं आता जो इन किसानों के नुकसान हुए फसलों की भरपाई करे उन्हें राहत की सांस दे वहीं जब इलेक्शन का समय आता है तो हाथ जोड़े इन्हीं किसानों के पास आते हैं तब ऐसे लगता है कि किसान ही इनका उद्धार कर सकता है उनके वोट लेने के लिए कई एसे झूठे वादे करते हैं जो सिर्फ नाम के लिए होता है काम की बात करें विकास की बात करें तो सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जाती है कुर्सी मिलने के बाद कोई भी किसानों का हाल जानने व उनके दुख सुख को समझने के लिए 5 सालों तक चेहरा नहीं दिखाते फिर वही पुरानी कहानी 5 साल बाद सुनाने किसानों के पास पहुंचते हैं । 

इसी क्रम में आपको बताते चलें जनपद महराजगंज विकास खण्ड नौतनवा अन्तर्गत लुठहवा घाट का पानी इस कदर तबाही मचा रही है कि आस पास के स्थित गांवो के घरों तक पानी पहुंच गया है और फसलों की बात करे तो लूठहवा घाट के इर्द गिर्द 200 एकड़ में फैले फसलों को तहस नहस कर दिया है किसानों में फसलों को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं वहीं आस पास गांव के घरों में पानी घुसने की वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है यह तबाही बघेला नाले से होकर लूठहवा घाट तक के आस पास स्थित गांव में मचा रही है ।

 आपको बता दें जिन किसानों के फसलों का काफी नुकसान हुआ है नसरूल्लाह खान , समसुल खान , नाबा अली खान , पदारथ प्रसाद , इंसान अली खान , बाल किशुन , सुरेश भारती , सकील खान , अरमान खान , अब्बास खान जैसे आदि किसानों के फसलों को एकदम तहस नहस कर दिया है जो अनाज की खातिर काफी दिक्कतों का सामना करने की आशंका बनी हुई है वहीं रामसजन पुत्र टिकोरी ,राम अवध पुत्र संतू , अवध नारायन पुत्र संतू , देश नारायन पुत्र संतू , घरभरन पुत्र नाथू ग्राम सभा जिगिना टोला गंगापुर के निवासी हैं इनके घरों में पानी पहुंच गया है जिन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है ऐसे ही यह बारिश अधिकतर क्षेत्रों के लोगों के जीवन को प्रभावित किया जो अस्त व्यस्त हो गया है ।