KESHARI NEWS24
UP news
लखनऊ एवं बाराबंकी सहित आसपास के जिलों में राहगीरों से लूट, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ , चार गिरफ्तार
यूपी के बाराबंकी में लखनऊ सहित आसपास के जिलों में कार से घूमकर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजनपदीय गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्वाट टीम ने बड्डूपुर पुलिस के साथ इस गिरोह के हिस्ट्रीशीटर सरगना सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार, नकदी और जेवरात समेत चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया है. पकड़े गए चार आरोपी में से तीन सीतापुर जिले के निवासी हैं.पुलिस ने बताया कि कई दिन से एक गिरोह के बाराबंकी, सीतापुर, लखनऊ आदि जिले में चार पहिया वाहन से घूमकर चोरी और लूट की वारदात करने की सूचना मिल रही थी. इन वारदातों के राजफाश और गिरोह को पकड़े जाने के लिए स्वाट टीम को लगाया गया था. टीम ने सूचना तंत्र विकसित कर इस दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है.
एसपी ने टीम को इस राजफाश के लिए 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सीतापुर का रहने वाला बिरजू इस गिरोह का सरगना है. आरोपी बिरजू वर्तमान में लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के मानस विहार कॉलोनी में रहता था. इसके अलावा सुरेश वर्मा, राजकुमार और विनोद वर्मा को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी का कहना है कि पकड़े गए गिरोह ने आसपास के जिलों और बाराबंकी में कई चोरियां की थीं. पकड़े गए गिरोह ने मोहम्मदपुरखाला में तीन अगस्त को लखनऊ के थाना मलिहाबाद में, जिले के थाना लोनीकटरा और असंदरा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. आरोपितों के पास से लाखों के जेवरात, एक कार, दो मोबाइल, 50 लीटर मेंथा ऑयल और नकदी आदि बरामद की है.
बाइट : जिला संवाददाता