Headlines
हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए काशी की वीरभानपुर गांव में लोक समिति के महिला संगठन ने किया विरोध - प्रदर्शन

हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए काशी की वीरभानपुर गांव में लोक समिति के महिला संगठन ने किया विरोध - प्रदर्शन

हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर और रोहनियां क्षेत्र के वीरभानपुर गांव में लोक समिति के महिला संगठन की सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया।

नागेपुर में महिलाओं ने मुंह पर काली पट्टी बाँधकर छेड़खानी, बलात्कार, महिला हिंसा के खिलाफ नंदघर तक रैली निकाली। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से घटना के दोषियों को अविलम्ब सजा देने, पीड़िता के परिवार वालों को मुआवजा व सरकारी नौकरी तथा महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा की गुहार लगायी। उधर रोहनिया क्षेत्र के बीरभानपुर गांव में भी समिति महिलाओं ने लड़कियों ने प्रदर्शन किया। लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर और महिला संगठन की संयोजिका अनीता पटेल ने कहा कि महिला हिंसा के खिलाफ आराजी लाईन और सेवापुरी ब्लाक के गाँव गाँव में नुक्कड सभा,रैली,जुलूस,हस्ताक्षर अभियान आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। धरने में सोनी, शमबानो,अमित, सीमा, सुनील, पंचमुखी,प्रेमा,अनीता,आशा, सोनी,सरोज ,मधुबाला, खुशबू,वर्षा, शामिल रही।

सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हाथरस की घटना के प्रति रोष जताते हुए पीड़िता की आत्मा की शांति की कामना की। महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में जलालीपट्टी ग्राम सभा में सैकड़ो महिलाओं के साथ हाथों में मोमबत्ती लेकर उसे श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व पार्षद वरुण सिंह, पार्षद दल नेता कमल पटेल, मनीष सिंह, ज्ञान पटेल, विवेक यादव, प्रबुद्ध प्रकोष्ट के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश तिवारी, महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, राजबहादुर पटेल लाले शामिल रहे। उधर रामनगर में भी सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किलारोड से शास्त्री चौक तक कैंडल मार्च निकालकर हाथरस गैंगरैप पीड़िता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मालिक, जितेंद्र यादव,संजय यादव,कमलेश यादव,सुजीत सिंह,सुजीत गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

Related Articles