Headlines
Loading...
 भारत - चीन सीमा विवाद : मॉस्को में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चीन ने मिलने की लगाई गुहार , बातचीत का ड्रामा चालबाज चीन की एक और नई साजिश

भारत - चीन सीमा विवाद : मॉस्को में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चीन ने मिलने की लगाई गुहार , बातचीत का ड्रामा चालबाज चीन की एक और नई साजिश

देश की सीमा पर पिटने के बाद चीन बातचीत के लिए बेकरार है बेचैनी इतनी कि मॉस्को में चीन के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने की गुहार लगा रहे हैं. 24 घंटे में पांच बयान जारी करने वाला चीन अब बातचीत को लेकर इतना बेताब क्यों है क्या ये उसका डर है या भारत को लेकर उसकी गलतफहमी दूर हो गई है?
 या फिर बातचीत का ड्रामा चालबाज चीन की एक और चाल है? 
इसलिए अब सवाल ये है कि धोखेबाज चीन पर कैसे यकीन करें.

आपको बता दें कि मॉस्को में आज भारत-चीन के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वेई फेंग्हे की आज शाम मुलाकात हो सकती है. चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंग्हे ने मुलाकात की पहल की है. भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के बीच चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगही और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ये संभावित मुलाकात काफी अहम हो सकती है. 

इधर, आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे इस समय लद्दाख के दौरे पर हैं. चीन के साथ LAC पर चल रहे गतिरोध के बीच सेना प्रमुख का ये दौरा बहुत अहम और ऐतिहासिक हैं. जनरल नरवणे ने लद्दाख में सैन्य तैयारियों का जायजा लेने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीमा पर हालात बहुत तनावपूर्ण हैं और हमे लगातार सतर्क रहना पड़ेगा.