
Health
KESHARI NEWS24
ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका पीएलसी का वैक्सीन की ट्रायल रुकने का भारत पर नहीं होगा असर
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका पीएलसी (AstraZeneca PLC) की ओर से विकसित की जा रही कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल ब्रिटेन में एक वॉलन्टियर के बीमार होने के बाद रोकना पड़ा. भारत में इस वैक्सीन को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की ओर से विकसित किया जा रहा है. ब्रिटेन के घटनाक्रम के बाद भारत में वैक्सीन के ट्रायल्स को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की ओर से बयान जारी किया गया है. लंदन में ऑक्सफोर्ड जेनर इंस्टीट्यूट की ओर से भी इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की गई है.
SII के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अदार पूनावाला ने बुधवार को एक बयान में कहा, “भारत में वैक्सीन ट्रायल्स के दौरान कुछ भी अप्रिय रिपोर्ट नहीं हुआ. ब्रिटेन की घटना का सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से किए जा रहे भारतीय वैक्सीन ट्रॉयल पर कोई असर नहीं होगा.”
सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से ऑक्सफोर्ड वैक्सीन AZD122 (ChAdOx1 , nCoV-19) पर ट्रायल किए जा रहे हैं. भारत में इस वैक्सीन को कोविशील्ड के नाम से भी जाना जाता है.
पूनावाला ने कहा, “जो रिएक्शन रिपोर्ट हुआ है वो वैक्सीन से सीधे जुड़ा नहीं है. जिस शख्स पर रिएक्शन हुआ उसमें पहले से न्यूरोलॉजिकल कंडीशन थी. वैक्सीन ट्रायल के दौरान ऐसी घटनाओं का होना सामान्य बात है.” पूनावाला ने ये भी स्पष्ट किया कि इंस्टीट्यूट की प्रोडक्शन टाइमलाइन्स जैसे प्लान की गई थीं, उसी शेड्यूल पर हैं.