KESHARI NEWS24
UP news
देशभर में आज शुरू होने जा रहा है जेईई परीक्षा , 8.58 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में होंगे शामिल
कोरोना महामारी और परीक्षा टालने की मांग के बीच मंगलवार से इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई-मुख्य परीक्षा देश भर में शुरू होने जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा आयोजित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। 8.58 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 1 से 13 सितंबर तक चलेगी। जेईई परीक्षा के लिए शिफ्ट 8 से बढ़ाकर 12 और परीक्षा केंद्र 570 से बढ़ाकर 660 किए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से परीक्षार्थियों की मदद करने की अपील की है।शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा, 'मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इन अभूतपूर्व परिस्थितियों में हमारे छात्रों को सहयोग देने और पर्याप्त इंतजाम करने की अपील करता हूं। ताकि आवेदकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। कोविड-19 के तहत परीक्षा केंद्रों में शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं .