Headlines
Loading...
मेरठ : जानी इलाके के मीरपुर जखेड़ा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत , एक की हालत गंभीर

मेरठ : जानी इलाके के मीरपुर जखेड़ा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत , एक की हालत गंभीर

मेरठ में जानी इलाके के मीरपुर जखेड़ा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की देररात मौत हो गई। एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण मेरठ के अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची। जांच पड़ताल के लिए एसएसपी ने सीओ सरधना को निर्देश दिया, जिसके बाद अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों लोगों ने रात को एक ही जगह से शराब लेकर पी थी, जिसके बाद हालत बिगड़ गई।

मीरपुर जखेड़ा गांव में जहरीली शराब की सप्लाई की गई। इसी शराब को पीकर बुधवार देररात गांव के ही जगपाल पुत्र वीरसिंह, पवन पुत्र नरमत और अमित यादव की हालत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने डॉक्टर को दिखाया, लेकिन इस दौरान बात नहीं बनी। मेरठ ले जाने की बात कही गई। हालत गंभीर होने के कारण जगपाल और पवन की रास्ते में ही मौत हो गई। अमित को मेरठ भर्ती कराया गया है। दोनों शवों को ग्रामीण गांव ले आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि शराब पीने से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले में एसएसपी अजय साहनी ने जांच पड़ताल के लिए सीओ सरधना राजेंद्र प्रसाद शाही को मौके पर भेजा। सीओ की मौजूदगी में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। गंभीर हालत में भर्ती अमित से बात कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में पता किया जा रहा है कि आखिर शराब कहां से ली गई और किस किस ने शराब पी थी।