Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमण्डगंज चौकी क्षेत्र बीती रात तीन अलग-अलग जगहों पर हुईं चोरी

मिर्ज़ापुर : हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमण्डगंज चौकी क्षेत्र बीती रात तीन अलग-अलग जगहों पर हुईं चोरी

ड्रमण्डगंज/मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमण्डगंज चौकी क्षेत्र में बीती रात तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में चोरी घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 1 महीने के अंदर चौकी क्षेत्र में कई जगहों पर चोरी हुई, किंतु आज तक किसी भी चोरी में न तो मुकदमा लिखा गया न तो चोरों के ऊपर कोई ठोस कार्रवाई किया गया। 

शनिवार की रात ड्रमण्डगंज, देवहट कस्बा निवासी ज्ञान चंद केसरवानी पुत्र भगवती चौधरी ने ड्रमंडगंज पुलिस चौकी पर तहरीर देकर नामजद आरोप लगाते हुए बताया कि शनिवार की रात लगभग 2 बजे हमारे घर में रिंकू पुत्र संतलाल अपने साथियों के साथ अंदर घुस कर सोने व चांदी के जेवरात चुरा ले गए। जिसमें सीतारामी, हार, माथवेदी, 5 नग अंगूठी, मंगलसूत्र, पायल 5 नग तथा 2 लाख 80 हजार 500 रुपए नगदी अलमारी में रखा था। जिसका ताला तोड़कर चुरा ले गए तथा उसी गांव के कुछ और निवासी भी इस चोरी में शामिल हैं। इसी तरीके से दो और भी चोरी अलग-अलग जगहों पर हुई हैं। 

इस संबंध में चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज योगेंद्र पांडेय का कहना है कि एक जगह चोरी हुआ है, नामजद तहरीर मिला है। जिसका पूछताछ जारी है, पड़ोस का ही मामला है और दो जगह पर मामला नसेडियों का मामला है। उसमें से एक चोर द्वारा अपने मां की ही चोरी करके पूरा गहना बेच दिया गया है।