
KESHARI NEWS24
UP news
मिर्जापुर : युवक को बंधक बनाकर उसके पत्नी के घर वालों ने की अमानवीय हरकत, युवक के शरीर को सैकड़ों सिगरेट से जलाया
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक युवक को बंधक बनाकर उसकी पत्नी के घर वालों ने बर्बरता की हदें पार की हैं। आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीड़ित बुधवार को पुलिस के पास पहुंचा और तहरीर दी है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है।
देहात कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले शुभम् जायसवाल ने बताया कि वह घर के पास रहने वाली गैर बिरादरी की एक लड़की से लंबे समय से प्यार करता है। उसका ये प्रेम संबंध इंटरमीडिएट में पढ़ने के दौरान हुआ था। आरोप है कि लड़की के कहने पर उसने प्रयागराज में आर्य समाज में विवाह किया था।
लेकिन चार सितंबर को उसे प्रेमिका के घर वालों ने बंधक बना लिया। इसके बाद सैकड़ों सिगरेट से शुभम जयसवाल के शरीर को जलाया गया और पिटाई भी की गई। शुभम के शरीर पर जख्मों के निशान बताते हैं कि उनके साथ अमानवीय हरकत किया गया है । प्रारंभिक घटना में पुलिस द्वारा आरोपियों पर सख्ती से कार्यवाही नहीं किया गया था । लेकिन बुधवार को हमारे ब्यूरो वीरेंद्र गुप्ता द्वारा शुभम जयसवाल से बात करते हुए इस घिनौने कृत्य की जानकारी लिया ।
शुभम ने बताया कि पुलिस आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने से परहेज़ कर रही है , इसके बाद ख़बर वायरल होते ही उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया । इसके बाद कोतवाली पुलिस एक्टिव हो गई ।
बुधवार को वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर सीधे देहात कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। सक्रिय हुई पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित के पिता ने बताया कि उनका बेटा 4 सितम्बर से लापता था। उसने नैनी में जाकर लव मैरिज किया है। बेटे को प्रताड़ित करने के लिए सिगरेट से दागा गया है।
एसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।