Headlines
Loading...
मिर्जापुर : भाजपा नेता के घर से अवैध रूप से टिकट बना रहे युवक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

मिर्जापुर : भाजपा नेता के घर से अवैध रूप से टिकट बना रहे युवक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

मिर्जापुर में वार्ड स्तर के भाजपा नेता के घर रेलवे का अवैध टिकट बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया युवक को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ।बताया गया कि  अवैध रूप से बनाए जा रहे टिकट का भंडाफोड़ जब आरपीएफ के द्वारा किया गया तो तेजतर्रार व ईमानदार अधिकारी रजनीश राय के ऊपर दबाव बनाए जाने लगा ,लेकिन इमानदार प्रतिभा के धनी सरकार के ईमानदार नुमाइंदे के रूप में रजनीश राय की एक अलग पहचान है, 
 आरपीएफ कमांडर ने बताया कि उनके रडार पर ऐसे लोग रहते है जो सरकार को चूना लगाने की मंशा रखते है।अवैध रूप से टिकट बनाने के चलते सरकार की व  रेलवे की छवि खराब होती है ।ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए आरपीएफ कमांडर ने जब छापेमारी की तो सहज जन सेवा केंद्र संचालित करने वाला संचालक आरपीएफ कमांडर के ऊपर दबाव डालने के लिए लोगों को इकट्ठा कर लेता है जब आरपीएस कमांडर दबाव में नहीं आते हैं तो फोन पर फोन कराए जाने की प्रक्रिया करते हुए संचालक ने  पैंतरा देना शुरू किया ।

आरपीएफ कमांडर द्वारा अतिरिक्त फोर्स बुलाकर मामले की सघन जांच की तो पता चला कि आदित्य काफी दिनों से अवैध रूप से टिकट बनाकर काली कमाई करता था । आरपीएफ ने बताया कि जल्दी ही बड़े आदमी बनने की चाह में संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान लोगों का अवैध रूप से रेलवे का टिकट  सहज केंद्र के द्वारा की जा रही  थी। आरपीएफ ने यह भी कहा कि पकड़े गए आदित्य के पास रेलवे टिकट बुक करने का रेलवे द्वारा ऑथराइज भी किया गया था उसके  बावजूद व्यक्तिगत आईडी से रेलवे का टिकट जारी किया जा रहा था।आरपीएफ कमांडेंट सीपीयू मॉनिटर वह टिकट बनाए जाने के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों को सीज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया । 

आरपीएफ कमांडर की कार्रवाई से अवैध टिकट के कारोबारी धंधे में लिप्त कारोबारियों में हड़कंप देखा जा रहा है ।तो वहीं आम जनमानस में कमांडर की सराहना भी लोग करते नजर आ रहे हैं।छापेमारी की यह कार्रवाई शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बजाजी मोहल्ले में की गई।