Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : नाबालिक को बाथरूम में नहाते वक्त झांकने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर : नाबालिक को बाथरूम में नहाते वक्त झांकने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर जिले के अपराध पर रोकथाम अभियान के क्रम में चुनार थाना क्षेत्र में नाबालिक द्वारा बाथरूम में झांकने एवं गाली देकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया ।
घटना थाना क्षेत्र के निवासी वादिनी नाबालिक ने बाथरूम में झांकने एवं अश्लील हरकत करने एवं गंदी गालियां देने जैसे संगीन धाराओं में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध रिपोर्ट पंजीकृत कराया ।
प्राथमिकी दर्ज होते ही त्वरित कार्यवाही करने में उ0नि0 कमस टावरी चौकी प्रभारी कस्बा चुनार थाना चुनार मयहमराह का0 हरिचन्द्र पाल, का0 अमर ज्योति सिंह द्वारा वाछिंत अभियुक्त आकाश यादव पुत्र मन्नुलाल यादव , दिनेश यादव पुत्र स्व0 बाकेलाल निवासीगण सद्दुपुर थाना चुनार मीरजापुर को शनिवार को सुबह 11 बजे टैम्पु स्टैण्ड लालदरवाजा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।