
Business
KESHARI NEWS24
राजधानी लखनऊ में रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं , 19 किलो वाले गैस की कीमत में 2 रुपए की गिरावट
लखनऊ. राजधानी में घरेलू रसोई गैस का उपभोग करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी ख़बर है क्योंकि रसोई गैस की दरों में अभी कोई बदलाव नहीं होगा.
दरअसल, तेल कंपनियां घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के दामों में अभी कोई बदलाव नहीं करेंगी.
राजधानी में अभी बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और 5 किलो वाले छोटे सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ.इसके अलावा यदि 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो वह दो रुपये सस्ता हो गया है. मासिक रेट रिवीजन के बाद बदली हुई दरें मंगलवार सुबह से लागू हो गई हैं.
आपको बता दें कि राजधानी में अगस्त माह में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 632 रुपये रही. सितंबर माह में भी उपभोक्ताओं को सिलेंडर की कीमत 632 रुपये ही पड़ने वाली है. जबकि 5 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को 234.50 रुपये का ही पड़ेगा. यानी कोई अतिरिक्त भार उपभोक्ताओं के ऊपर नहीं पड़ेगा.
इसके अलावा 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर 2 रुपये सस्ता हुआ है. अगस्त माह में इसकी कीमत 1226.50 रुपये थी जो अब 1224.50 रुपये का मिलेगा. उपभोक्ताओं के खाते में गैस सिलेंडरों पर मिलने वाली सब्सिडी 35.17 रुपये आती थी जो भी अभी समान रूप से आएगी.