
KESHARI NEWS24
UP news
जनपद के चंदासी एवं साहूपुरी विद्युत उपकेंद्र से मनमाना बिजली कटौती से आम जनजीवन अस्त - व्यस्त
चंदौली । जिले में हो रही अनियमित बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण इलाकों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी दिन-रात हो रही बिजली कटौती से उमसभरी गर्मी में लोगों की जिंदगी बद से बदतर हो जाती है ।
बिजली सप्लाई में कम वोल्टेज की समस्या का भी सामना उपभोक्ताओं को एक और समस्या भी झेलना पड़ता है ।
चंदासी उप केंद्र एवं साहूपुरी उप केंद्र से मनमाना बिजली कटौती से आम जनता को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है बिजली कटौती के कारण जनता को पेय जेल की भी सबसे बड़ा समस्या सामना करना पड़ता है ।
चंदासी स्थित पावर हाउस में सोमवार को तारों में शार्ट सर्किट होने से रात के 10.45 बजे लाइट चली गई। इसके लगभग दो घंटे बाद लाइट आई। इसके अलावा तीन बार एक-एक घंटे और बिजली कटी।
उमसभरी गर्मी में बिजली की अनियमित कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इसके अलावा मंगलवार की सुबह कई फीडरों में लाइट नहीं रहने से लोगों को पानी परेशानी उठानी पड़ी। एक-एक घंटे तक के लिए कई बार बिजली कटी। बिजली न रहने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
रविवार की रात नई सट्टी के पास 11 हजार का हाईटेंशन तार तेज धमाके के साथ टूट गया। टूटे तार की मरम्मत करने में सोमवार की सुबह के पांच बज गए। वहीं सोमवार की दोपहर एक बजे चंदासी बिजली उपकेंद्र में 11 केवी का मेन केबल भ्रष्ट कर गया।
इस कारण पैनल का रिले भी जल गया। फीडर बदल-बदल कर नगर में बिजली आपूर्ति की गई। इसके बाद सोमवार की रात थोड़े-थोड़े अंतराल पर काली महाल, राममंदिर व लाट नंबर एक में बिजली के तार टूटने से आपूर्ति बाधित रही। मंगलवार की सुबह से पूरे दिन बिजली का आना व जाना चलता रहा।
बिजली न रहने से सुबह व शाम लोगों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा। इस संबंध में विद्युत वितरण खंड-2 के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी के कारण हो रही ओवरहीटिंग व लोड बढ़ने से तार टूटने की समस्या आ रही है। जिससे दिक्कत आ रही है।
वही साहूपूरी विद्युत उपकेंद्र से भी मनमाना बिजली कटौती की की जा रही है , कुछ दिनों से लगातार बढ़ती उमसभरी गर्मी के कारण क्षेत्र के लोगों का जीना दुश्वार हुआ है ।