Headlines
Loading...
प्रयागराज : धोकरी गांव में 8 फीट लंबा मिला अजगर , गांव में दहशत का माहौल

प्रयागराज : धोकरी गांव में 8 फीट लंबा मिला अजगर , गांव में दहशत का माहौल

KESHARI NEWS24

प्रयागराज। सादाबाद थाना क्षेत्र के धोकरी गांव में बीते शनिवार की रात आठ फिट लंबा अजगर मिलने से ग्रामीण सहम गये। सूचना पर मौके पर पहुचे वन विभाग के अधिकारियों ने अजगर को अपने कब्जे में ले लिया है। 

क्षेत्र के कई गांवों में लगातार बीते कई सालों से लगातार अजगर मिल रहे है। पूर्व में अजगरों का ठिकाना कक्षार था, लेकिन गंगा नदी के कटान के कारण उनके रहने के स्थान नही बचे है। अजगर रिहायशी इलाको में घुस रहे है। धोकरी गांव में बीते शनिवार की रात मंगल सिंह के घर के बगल में अजगर टहल रहा था। अजगर को देखकर उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण जुट गये। लोगों की पदचाप को भांपकर वह पानी में कूद गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी अजगर को अपने साथ ले गये।