Headlines
Loading...
प्रधानमंत्री जन्मोत्सव एक अभियान वृक्षारोपण : सरदार पतविंदर सिंह

प्रधानमंत्री जन्मोत्सव एक अभियान वृक्षारोपण : सरदार पतविंदर सिंह

नैनी प्रयागराज /समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को 70वा जन्मोत्सव के लिए वृक्षारोपण करने काआह्वान जन जागरूकता करते हुए गांव-गांव ,पगडंडी,पगडंडी संपर्क अभियान चला रहे हैl
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि वृक्षों की उपयोगिता के बारे में लोग ज्यादा कुछ नहीं जानते इसलिए वृक्षों के प्रति उनका लगाव कम है वन ही जीवन है धरती में रहने वाले समस्त प्राणियों का जीवन वन से ही है वृक्षारोपण एक वृक्ष 100 पुत्र समान ,वृक्ष लगाओ-पर्यावरण बचाओ,अगर वृक्ष ना बचेंगे -शांति कभी ना पाओगे, वृक्ष लगाओ स्वस्थ हवा पाओ वृक्ष हसेंगे हम सब खिलखिला उठेंगेl
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि पर्यावरणप्रत्येक व्यक्ति के संयुक्त प्रयास से ही सुधर सकता है वनस्पतियों के सानिध्य व संपर्क से मनुष्य में सौम्य संवेदनाओं का विकास होता हैl
 समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को 70वां जन्मोत्सव पर आप सभी एक-एक पेड़ लगाएं कहीं भी, उस पर थोड़ा सा ध्यान दीजिए उसकी रक्षा कीजिए यकीन जानिए वे खुद बड़े हो जाएंगे वह पेड़ l
 उन्होंने कहा कि आप कभी महसूस कीजिएगा कोई भी पौधा लगाते वक्त आप की हथेलियों की गर्माहट उस पौधे की जड़ों के साथ हमेशा के लिए जमीन में बची रह जाती है, जैसे ढलता हुआ सूरज अपनी तमाम तपिश खोने के बावजूद दूसरों के लिए अपनी थोड़ी -सी गर्माहट अपने अंदर हमेशा बचाए रखता हैl 
जन जागरूकता मैं प्रमुख रूप से अनुराधा सिंह. देवेंद्र तिवारी. भगवती पांडे. संतोष गुप्ता. संजय पांडे. हरमन जी सिंह. बच्चा विश्वकर्मा ,दलजीत कौर.सुनीता दुबे आदि रहेl