
सुल्तानपुर : सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में तीसरे दिन कहा : मैं सांसद के रूप में नहीं एक मां के रूप में सेवा करने आई हूं
सुल्तानपुर . सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र में तीसरे दिन कहा कि मैं सुल्तानपुर में सांसद के रूप में नहीं एक मां के रूप में सेवा करने आई हूं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकताओं में है।
उन्होंने कूरेभार में दो टूक कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अधिकारी भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर काम करे। गांधी ने कहा कि जल्द ही जिले के अपराधियों और भूमाफियाओं पर पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर कड़ाई से कार्रवाई करवाकर अंकुश लगाया जाएगा। कूरेभार ब्लाक मुख्यालय पर बरौला गांव निवासी अरविंद तिवारी ने सांसद गांधी को पोस्ट आफिस के सहायक अधीक्षक की शिकायत की। कहा कि उनकी पुत्री नेहा तिवारी की पोस्ट आफिस में एबीपीएम पद की नियुक्ति में गड़बड़ी कर रहे हैं। सांसद ने तत्काल जिलाधिकारी से वार्ता कर जांच करके कार्रवाई करने को कहा।
सांसद ने विधायक लंभुआ देवमणि द्विवेदी के साथ भदैंया, लंभुआ एवं पी.पी. कमैचा ब्लाक मुख्यालय पर जनता दर्शन कर जन समस्याओं का निस्तारण किया। धनपतगंज ब्लाक मुख्यालय पर उत्तम सिंह के संयोजन में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में टॉपर रहे 7 छात्र व छात्राओं को शील्ड व 51 सौ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मेधावी बच्चों ने जनपद का नाम शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। इसके लिए उन्हें अपने मेधावी बच्चों पर गर्व है।
आईएएस की परीक्षा में महिला संवर्ग में प्रथम स्थान पाने वाली प्रतिभा वर्मा व उनके परिजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में जिले का नाम रोशन किया है। मेधावी छात्रा प्रीति, सेजल, अनुराग आशीष, सोनल अरुण ने कहा कि सांसद ने हम लोगों का उत्साह बढ़ाया है इसके लिए हम उनके आभारी हैं।
सांसद गांधी ने कूरेभार में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुनने और प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत देने के बाद सवा छह करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 89 सामुदायिक शौचालय व 27 पंचायत घरों का शिलान्यास किया। गांधी ने कूरेभार ब्लॉक मुख्यालय पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी आत्म निर्भर का संकल्प लेने वाली समूह की महिलाओं को प्रेरित किया। आजीविका मिशन के अधिकारियों ने सांसद को अधिक से अधिक लोगों को केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित करने का दावा किया है।
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि आजीविका मिशन की 511 समूह की महिलाओं ने स्वरोजगार के माध्यम से इस संकटकालीन दौर में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतरीन कार्य किया है, गांधी ने थानों में टॉप 10 अपराधियों की सूची में बड़े अपराधियों का नाम न होने पर चिंता जताई। कहा कि जल्द ही जनपद के टॉप टेन अपराधी, भूमाफिया को माफियाओं की सूची जारी कर उन पर अंकुश लगाया जाएगा, कहा कि कोविड-19 थे अब तक पुलिस इन पर सख्ती नहीं बरत पा रही थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि एमएसएमई के तहत ऋण देकर लघु उद्योग स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा