Headlines
Loading...
अड़गड़ानंद महाराज ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए हरियाणा के फरीदाबाद आश्रम के लिए रवाना

अड़गड़ानंद महाराज ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए हरियाणा के फरीदाबाद आश्रम के लिए रवाना

मिर्जापुर जिले के शक्तेशगढ़ आश्रम से स्वामी अड़गड़ानंद महाराज भक्तों की भीड़ को देखते हुए हरियाणा के फरीदाबाद आश्रम के लिए रविवार की दोपहर एयर इंडिया के एयर एंबुलेंस से नई दिल्ली ले जाया गया। इस दौरान उनके साथ कुछ भक्त भी एंबुलेंस में सवार हुए।वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दोपहर 12.45 बजे एयर एंबुलेंस ने नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी। 3 सितंबर को सांस लेने में तकलीफ होने पर स्वामी अड़गड़ानंद को वाराणसी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन करके कुशलक्षेम जाना था। अन्य विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी फोन और अस्पताल पहुंच स्वामी का हाल जाना था।