KESHARI NEWS24
UP news
सीतापुर : जिलाधिकारी सीतापुर को नगर पालिका परिषद के सभासदों ने सौंपा ज्ञापन , कार्यवाही की मांग की,
नगर पालिका परिषद सीतापुर से सम्बन्धित जिन समस्याओ का निस्तारण तत्काल किया जाना अति आवष्यक है, एक तरफ कोरोना महामारी मे साफ सफाई पर केन्द्र व राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है वहीं सीतापुर मे नगर पालिका परिषद ऐसे कोरोना योद्धाओ/ सफाई कर्मचरियो को कई महीने का वेतन दिये बिना हटा दिया जिन्होने कोरोना जैसी खतरनाक जानलेवा छुआछूत की बीमारी की परवाह न करते हुए सारी संक्रमित गंदगी की सफाई की व शहर को साफ सुथरा बनायेरखा।
ऐसी स्थिति मे जिन कोरोना योद्धाओ/सफाई कर्मचारियो को बिना वेतन दिये हटाया गया है
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ससम्मान मान्यदेय भुगतान के साथ उनको उनके पद पर रखा जाये। जिस तरह न0पा0प0 का चेयरमैन जनता द्वारा सीधे तौर चुना जाता है
उसी तरह सभासद भी जनता द्वारा सीधे तौर पर चुने जाते है। हर वार्ड की जनता चेयरमैन से नही बल्कि सीधे तौर वह अपनी समस्या अपने वार्ड के सभासद से बताती है क्योकि वह उनके वार्ड का निवासी होता है तथा सरलता एवं सुगमता के साथ मुलाकात भी सभासद से हो जाती है।
इधर कई महीनो सें नगर पालिका परिशद सीतापुर के सभासदगण जन समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिशासी अधिकारी का विरोध करते चले आ रहे है जिससे खुन्नस खाकर अधिशासी अधिकारी ने सभासदो के बैठने का वह कक्ष जहाँ सभासदगण अपने वार्ड की जनता की समस्या सुनते थे उसे छीन लिया। ऐसी स्थिति मे सभासदो के बैठने का कोई कक्ष नही है जिससे एक तरफ सभासद अपने वार्ड की जनता की समस्या कहा बैठकर सुने दूसरी तरफ पूरे वार्डो के जनप्रतिनिधियो/सभासदो का अपमान भी है। अतः सभासदों को पुनः वही कक्ष वापस दिलाया जाये। जब कि प्रत्येक नगर पालिका में सभासदो को बैठने के लिए कक्ष की व्यवस्था होती है।
दिनांक-02.09.2020 को सभासद संघ सिटी बोर्ड नगर पालिका परिशद सीतापुर की तरफ से एवं दिनांक 08.09.2020 को उत्तर प्रदेषीय सफाई कर्मचारी संघ सीतापुर की तरफ से जो ज्ञापन दिया गया था उसमें भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है दिये गये पूर्व ज्ञापन का भी अवलोकन करके मांगों को पूरा किया जाये।
अपनी पहुँच व सेटिंग के बल पर कई मलाईदार पदो पर बीसो वर्शो से कब्जा जमाये बैठे लिपिक राकेश मिश्रा जिनके खिलाफ कई गम्भीर आरोप लग चुके है तथा कई विभागीय कार्यवाहिया लंबित है। विगत महीने भी लिपिक राकेश मिश्रा के खिलाफ शिकायत हुई थी जिसकी जाँच के लिए श्रीमान जिलाधिकारी सीतापुर के द्वारा एस0डी0एम0 सदर सीतापुर को जाँच अधिकारी नामित किया गया है। लिपिक राकेश मिश्रा के खिलाफ चल रही जाँच को शीघ्र पूरा करके कठोर कार्यवाही की जाये।
उपरोक्त मामले में श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त चारो मांगों को शीघ्र पूरा करके दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। यदि मांगे शीघ्र पूरी नही होती है तो भ्रश्टाचार के खिलाफ/जन समस्याओं के निस्तारण हेतु एवं सभासदों के सम्मान में बृहद स्तर पर धरना प्रदर्षन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रसासन की होगी------------ ज्ञापन दाताओ मे धीरज पाण्डेय सभासद/ अध्यक्ष-सर्व समाज संगम सभा (S4),धीरेंद्र मिश्रा, शारुख, राहुल तिवारी, अंजनी मिश्रा सभासद, राकेश सक्सेना सभासद, नागेंद्र कुमार बाल्मीकि, वसीम अली, राजेंद्र पासी, श्याम लाल कश्यप, डीके शास्त्री, पुन्नू, धर्मेंद्र पाण्डेय, आशा रानी, ममता, मोनु सिंह, ऋषि शुक्ला सभासद ओयल, आलोक कुमार सभासद ओयल, गोलू काका, बीरु मिश्रा, निर्भय दिवेदी, रमेश बाल्मीकि, संतोष बाल्मीकि, अंकित राजबीर,मनोज, ललित श्रीवास्तव, राजेश शुक्ला, कन्हैया आदि सैंकड़ों की संख्या मे हर जाति तथा हर समुदाए के लोग मौजूद थे