
KESHARI NEWS24
UP news
राज्यस्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी से मोहल्ले के युवक ने की छेड़छाड़ , पुलिस ने पीड़िता को डरा कर कराया राजीनामा
यूपी के आगरा शहर में रहने वाली राज्यस्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी से मोहल्ले के युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर युवक ने परिजनों साथ घर में घुसकर हमला किया और भाइयों के साथ मारपीट की। खिलाड़ी ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने भाई के जेल जाने का डर दिखाकर राजीनामा करा दिया है।
बैडमिंटन खिलाड़ी का आरोप है कि मंगलवार सुबह घर वह सो रही थी। पास ही रहने वाला एक युवक आकर छेड़छाड़ करने लगा। खिलाड़ी ने विरोध किया और युवक को लात मार दी। खिलाड़ी ने तुरंत शोर मचाया। शोर सुनकर भाई आ गया। उसने बहन को बचाया। तब आरोपी के परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने घर में घुसकर भाई के साथ मारपीट कर दी। मारपीट से भाई को गंभीर चोट आईं। पीड़िता घटना का वीडियो बना रही थी तो आरोपी के परिवार की महिलाओं ने खिलाड़ी के साथ भी मारपीट कर दी। पीड़िता आगरा की नंबर वन महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है। कई बार स्टेट लेवल प्रतियोगिता खेल चुकी है।
पीड़ित खिलाड़ी ने आरोप लगाया कि घटना के बाद शिकायत करने थाने गई। वहां लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में धमकाया और कहा कि केस दर्ज हुआ तो तेरा भाई भी जेल जाएगा और तेरा करियर भी बर्बाद हो जाएगा। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने भी राजीनामा के लिए दबाव डाला। इसके बाद खिलाड़ी ने मजबूरी में राजीनामा कर लिया। घटना से परिवार डरा हुआ है।
खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की जांच कराई जाएगी। तहरीर आती है तो सुसंगत धाराओं में एफआईआर होगी। विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी। - बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी