Headlines
Loading...
मेरठ कैंटोनमेंट में आर्मी वर्दी पहने एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार , पुलिस कर रहा है पूछताछ

मेरठ कैंटोनमेंट में आर्मी वर्दी पहने एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार , पुलिस कर रहा है पूछताछ

मेरठ के छावनी क्षेत्र से रविवार को आर्मी इंटेलिजेंस ने सेना जैसी वर्दी पहने एक संदिग्ध को पकड़ा है। आर्मी इंटेलिजेंस ने पूछताछ करने के बाद उसे मेरठ पुलिस के हवाले कर दिया। आर्मी अधिकारियों की तरफ से थाना इंचौली में तहरीर दे दी गई है। 
एसपी देहात, अविनाश पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर कई जांच एजेंसियों ने थाने में पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति से लंबी पूछताछ की। 

पूछताछ में सामने आया है कि वह भगत लाइंस के आसपास सेना की वर्दी सिलने वाले एक टेलर के यहां नौकरी करता था। वहीं से उसने यह वर्दी हासिल की है। आर्मी की वर्दी पहनने का उद्देश्य क्या था, इसकी छानबीन चल रही है। 

इंचौली पुलिस ने बताया कि संदिग्ध संजय निवासी मोदीनगर, जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी इंचौली के मसूरी गांव में रह रहा था।