
KESHARI NEWS24
UP news
बलिया मे गंगा नदी पर बनी पुलिया टूटकर बहीबाढ़ की चपेट में आए कई गांव, संपर्क भी टूटा
बलिया।जिले में गंगा उफान पर है। जिले में गंगा नदी के उस पार नौरंगा चक्की संपर्क मार्ग पर करीब 10 लाख की लागत से बनी पुलिया शुक्रवार की देर रात पूर्ण रूपेण गंगा की लहरों में कट कर बह गई। जिसके चलते नौरंगा, भुवाल छपरा चक्की के लोगों को अपने सामानों को बिहार में भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का एकमात्र विकल्प नाव ही अब बचा है।
वहीं अगर संपर्क मार्ग कटता है तो नवरंगा गांव में भी पानी भर जाएगा। उसके बाद लोगों को कहीं पर आने जाने के लिए एकमात्र विकल्प के रूप में नाव ही बचेगी।
बता दें कि वर्षों से गंगा नदी के उस पार बसा गांव नौरंगा विकास से कोसों दूर रहा। वहां के लोगों ने अपनी आवाज उठाई तो कुछ आशा की किरण जगी। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता व जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण आज भी नवरंगा विकास से कोसों दूर है।