Headlines
Loading...
वाराणसी : एसपी कार्यालय के चंद कदम दूर खड़ी वाहन का अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़

वाराणसी : एसपी कार्यालय के चंद कदम दूर खड़ी वाहन का अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़

वाराणसी। शहर के एसपी सिटी कार्यालय से चंद कदम दूरी पर खड़ी फोर व्हीलर गाड़ी में अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई। सुबह वाहन स्वामी को इसकी जानकारी होते ही उसने इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई। 

चेतगंज निवासी अमित श्रीवास्तव के अनुसार अपनी फोर व्हीलर गाड़ी यूपी 32 एफए 7859 से शनिवार को किसी काम से बाहर गये हुए थे। जहां से लौटने के बाद फायर बिग्रेड परिसर स्थित एसपी सिटी ऑफिस के पास अपनी वाहन खड़ा कर घर चले गये। इसी बीच अराजक तत्वों ने उनके वाहन के चारों शीशे तोड़ दिये। सुबह जब इनको इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने स्थानीय गार्ड से इस संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि रात 1.30-2.00 बजे के बीच आपकी वाहन पूरी तरह सुरक्षित थी, लेकिन उसके बाद कब और किसने यह काम किया, उनकी जानकारी में नहीं है। वाहन स्वामी ने इस संबंध में एसपी सिटी से फोन पर वार्ता करते हुए शिकायत दर्ज कराई और कहा कि जब एसपी सिटी कार्यालय के पास भी जब अराजक तत्वों द्वारा इस तरह से उत्पात मचाया जा रहा है तो फिर अन्य स्थानों पर सुरक्षा की क्या गारंटी है।