Headlines
Loading...
वाराणसी : तेज़ी से बढ़ रही हैं गंगा का जलस्तर , कई घाटों से टूटा संपर्क

वाराणसी : तेज़ी से बढ़ रही हैं गंगा का जलस्तर , कई घाटों से टूटा संपर्क

काशी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा खतरे के निशान के करीब है। दशाश्वमेध घाट स्थित शीतला माता मंदिर की मुख्य सीढ़ियां पूरी तरह डूब चुकी हैं। इससे शवों का दाह संस्कार अब छतों पर किया जा रहा है। घाटों के किनारे बसे घरों में रहने वालों में भी जलीय जीवों का खतरा मडरा रहा है । 


घाट किनारे के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है। यहां के दोनों श्मशान घाट के प्लेटफार्म डूब गए हैं। हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह गलियों में करना पड़ रहा है, तो मणिकर्णिका घाट पर केवल 10 प्लेटफार्म छत पर बचे हैं। जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, ग़ाज़ीपुर, सोनभद्र, बलिया, गोरखपुर पूर्वांचल के तमाम जिलों से लोग यहां शवदाह को आते हैं।