Headlines
Loading...
वाराणसी : एक बच्ची की छेड़खानी रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर एसएससी ने जताया नाराज़गी

वाराणसी : एक बच्ची की छेड़खानी रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर एसएससी ने जताया नाराज़गी

वाराणसी । एसएसपी अमित पाठक ने दोपहर डेढ़ बजे सारनाथ थाने का निरीक्षण किया। एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज न करने की शिकायत पर गहरी नाराजगी जताई। भूमि सुधार रजिस्टर में संबंधित मुकदमा से कालम बढ़ाने का निर्देश दिया। पुरातात्विक स्मारकों के आसपास अतिक्रमण के संबंध में एफआईआर की सूची पुरातत्व अधिकारियों व थाने से मांगी। पुरानापुल चौकी क्षेत्र में भ्रमण कर सड़क पर हुए अतिक्रम की तस्वीर खींची और कार्रवाई के लिए कहा।  

अतिक्रमण किये दुकानदारों को चेतावनी दी कि पटरी तक दुकानें न सजाएं। इसके बाद साइबर थाना का निरीक्षण किया। वापस सारनाथ थाना आकर भूमि विवाद रजिस्टर का निरीक्षण किया। रजिस्टर में कुछ खामियों को देखकर वह भड़क गए। उन्होंने रजिस्टर के एक पेज पर एक मामले का पूरा ब्यौरा लिखने का निर्देश दिया एवं कालम बढ़ाने के लिए कहा। इस बीच एक लड़की के मामले में मुकदमा न होने पर चौकी प्रभारी अभय सिंह पर नाराज हुए।

अधीक्षण पुरातत्वविद नीरज सिन्हा को निर्देश दिया कि देशी-विदेशी पर्यटकों को घुमाने वाले गाइडों को पहचान पत्र दिया जाय। इससे पर्यटकों के साथ कोई अनहोनी न होने पाए। उन्होंने पुरातात्विक स्मारकों के आसपास अनाधिकृत रूप से बने भवनों के संबंध एफआईआर की संक्षिप्त सूची के साथ एक आवेदन मांगा।

बातचीत में एसएसपी ने कहा कि थाने में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय व अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। पुरातात्विक स्मारकों के आसपास अनधिकृत भवनों के निर्माण के संबंध में कहा कि पुरातत्व विभाग व सारनाथ थाने से एफआईआर की सूची मांगी गई है। संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर अवैध भवनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।