
KESHARI NEWS24
UP news
वाराणसी : भेलूपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला को मॉडलिंग करने से मना करने पर फांसी लगाकर दी जान
भेलूपुर इंस्पेक्टर ने बताया गैबी बिरदो पुर निवासी जोया सिद्दिकी थोड़ा स्वच्छंद विचारों की बताई जा रही है जो अक्सर ऐसी बातों की मांग करती थी। उसका पति पूरा करने में आनाकानी करता था। जांच में सामने आया कि उसको मॉडलिंग का शौक था। वो इसी वजह से मुंबई जाना चाहती थी। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मॉडलिंग को लेकर आज विवाद इतना बढ़ा की आफताब सिद्दीकी की पत्नी जोया सिद्दिकी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पति के अनुसार वह अपने कमरे में गई और बहुत देर तक नहीं निकली। तब परिवार के लोगों को उसकी चिंता हुई, जब हम लोग दरवाजा खुलवाने का प्रयास किये तो वो अंदर से बंद था और कोई जवाब नहीं दिया गया।
खिड़की से देखने पर फांसी पर लटकी दिखी,इसके बाद परिवार जनों ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस के पहुंचने पर मोहल्ले वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।