Headlines
Loading...
वाराणसी : ग्रामसभा जयरामपुर में विकास को लेकर काम अधूरे और वादे पूरे

वाराणसी : ग्रामसभा जयरामपुर में विकास को लेकर काम अधूरे और वादे पूरे

वाराणसी चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम सभा जयरामपुर विकासखडं चिरईगांव के ग्रामीणो द्वारा बताया जा रहा हैं कि लगभग 5 वर्ष पूरे होने को हैं लेकिन प्रधान द्वारा कार्यों की लिस्ट अभी अधूरी है जिसमें प्रधानमंत्री की बहु प्रतिष्ठित योजना इज्जत घर शौचालय निर्माण कार्य जयरामपुर में अभी भी अधूरे हैं।
      आपको बता दे कि जयरामपुर की ग्राम प्रधान रीता यादव जो कि महिला है उनके द्वारा शौचालय बनवाने में घोर लापरवाही नजर आ रही है हकीकत सामने दिखने लगी, क्योंकि जब हमने कुछ महिलाओं से बात की तो पूनम देवी,सुशीला,अंजनी चौहान, नीलम देवी ने बताया कि लगभग एक वर्ष से शौचालय अधूरे पड़े हैं।
उन्होने यह भी बताया कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी से बार बार निवेदन करने के बावजूद भी अब तक शौचालयों का निर्माण पूर्ण नहीं करवाया गया है और शौचालय अधूरे निर्माण अवस्था में पड़े हुए है। महिलाओं द्वारा बताया गया कि बारिश के दिनों में शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है जिससे तरह तरह की असुविधाएं उत्पन्न होती हैं , प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को ध्यान में रखते हुए जहां 'इज्जत घर' नाम से शौचालय का निर्माण 'गांव-गांव' 'घर-घर' कराने की योजना प्रधानमंत्री जी ने बनाई थी लेकिन इन योजनाओं को जयरामपुर के ग्राम प्रधान जैसे लोग ही पलीता लगा रहे हैं।