
KESHARI NEWS24
UP news
योगी सरकार ने एक आईएएस और 13 पीसीएस अधिकारियों का किया तबादला , सुनील वर्मा वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव हुए नियुक्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंडलीय समीक्षा बैठक के तुरंत बाद अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त आईएएस अधिकारी नीरज शुक्ला को हटा दिया गया। उनके पास अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी था। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री को समीक्षा बैठक के दौरान नीरज शुक्ला के कामों में कई खामियां मिली थीं।
गुरुवार को एक आईएएस और 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आईएएस अधिकारी में अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त नीरज शुक्ला को हटाकर अपर आवास आयुक्त आवास विकास परिषद बनाया गया है। पीसीएस अधिकारियों में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव विशाल सिंह को अयोध्या नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। उनके पास अयोध्या विकास प्राधिकरण उपध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। अपूर्वा यादव को एसडीएम कन्नौज से ओएसडी राजस्व परिषद, देवेश कुमार गुप्ता एसडीएम सिद्धार्थ नगर से कन्नौज, राकेश कुमार गुप्ता एसडीएम हरदोई से पीलीभीत, सौरभ दुबे एसडीएम पीलीभीत से हरदोई और अरुण कुमार राय को एसडीएम उन्नाव से यूपीडा भेजा गया है।
सुनील वर्मा सीआरओ जौनपुर को सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण, हरिकेश चौरसिया विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा को एसीईओ गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पद पर भेजा गया है। मदन सिंह गर्ब्याल को एडीएम भूमि अध्याप्ति गाजियाबाद से एडीएम प्रशासन मेरठ, कमलेश चंद्र को अपर आयुक्त वाराणसी से एडीएम भूमि अध्याप्ति गाजियाबाद के पद पर भेजा गया है। शिव प्रताप शुक्ला को सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद से ओएसडी नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, विपिन कुमार को एसडीएम गोरखपुर से सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद और प्रतीक्षारत सुनील सिंह को सदस्य वक्फ ट्रिब्यूनल लखनऊ के पद पर भेजा गया है।