
KESHARI NEWS24
UP news
चंदौली : मुगलसराय क्षेत्र के हृदयपुर में रेलवे ट्रैक पर इंजन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय गुरुवार की सुबह रेलवे इंजन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। वहीं रेलपटरी से निकली चिंगारी से उसकी बाइक पूरी तरह धू-धू कर जल गई।
मृतक हृदयपुर के निवासी थे। वह जिउतिया की पूजा के लिए फल और पूजा की सामग्री लेकर घर लौट रहे थे। इंजन के धक्के से युवक बाइक सहित 50 मीटर तक घिसटता चला गया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने जली बाइक कब्जे में लेकर ट्रैक खाली कराया। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हृदयपुर गांव निवासी कन्हैया यादव का बेटा राजेश यादव(36) खेती किसानी करता था। गुरुवार को जिउतिया पूजा के लिए फल और पूजन सामग्री खरीदने के लिए राजेश बाइक लेकर घर से निकला। वह समान खरीदकर घर वापस जाने लगा।
गांव के पास रेलवे लाइन है। राजेश रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी ओएचई वायर की मरम्मत करने वाला इंजन आ गया और राजेश को धक्का मार दिया। इंजन के धक्के से राजेश बाइक सहित फंस गया और ट्रैक पर घिसटने लगा।
लगभग 50 मीटर घिसटने पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो शोर मचाया, तब इंजन रुका। इस बीच बाइक में आग लग गई। यह देख इंजन में सवार लोग इंजन लेकर वापस चले गए। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड, अरपीएफ और पुलिस को सूचित किया।