
KESHARI NEWS24
UP news
शराब के नशें में युवक ने की आत्महत्या, मोतीझील में मचा कोहराम
लखनऊ ब्यूरो/संजय सक्सेना
लखनऊ ।बाजार खाला थाना क्षेत्र मील एरिया चौकी इलाके में बीती रात नशे की हालत एक युवक ने बरामदे में लगें कुण्डे में दुपटा से फॉसी लगा कर की आत्महत्या कर ली। परिवारजनों ने इसकी सूचना बाजार खाला पुलिस को दी सूचना मिलते पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच करने में जुट गयी है।
चिरोदापुरवा मोतीझील में मंगलवार की सुबह मोबाईल तेल की दुकान कैसरबाग में काम करने वाले रवि गौतम ने बीती रात नशें की हालत में घर में बरामदे के छ्त पर लगे कुण्डे से दुपटे से फॉसी लगाकर आत्महत्या कर के अपनी जीवन समाप्त कर ली।
सुबह मृतक रवि गौतम की माँ अपने कमरे जब नीचे आयी तो देखा कि रवि फॉसीं लगाकर लटका हुआ था। माँ चिलाते हुए रोते हुए रवि की पत्नी को बताया तब तक आस पास के लोग एकत्र हो गचे। रवि को नीचे उतारकर तुरन्त ऐशबाग पीली कालोनी स्थित रजना नर्सिग होम लेकर पहुंचे डाक्टर ने देखकर रवि को मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्रीय नागरिको ने बताया कि रवि गौतम नशें का आदी था।वह आये दिन शराब पीकर आता था। सोमवार की रात रवि शराब के नशें में घर आने के बाद खाना खाने के बाद माँ व पत्नी बच्चे सोने चले गये। रात में किस समय रवि ने फाँसी लगाई ?
रवि गौतम अपने पीछे बूढ़ी माँ,पत्नी,दस वर्ष लड़का शिवम व आठ वर्ष की लड़की प्राची को छोड़ गया है।