Headlines
Loading...
हाथरस मामले में 11वें दिन भी सघन पड़ताल कर ग्रामीणों से सीबीआई ने की पूछताछ

हाथरस मामले में 11वें दिन भी सघन पड़ताल कर ग्रामीणों से सीबीआई ने की पूछताछ

हाथरस मामले की जांच में सीबीआई जुटी है। शुक्रवार को 11वें दिन भी सघन पड़ताल की गई। सीबीआई की टीम दोपहर में पीड़िता के गांव में घूमी। कई परिवारों में बातचीत की।

बीते सप्ताह मंगलवार से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की गाजियाबाद यूनिट की टीम यहां 14 सितंबर को हुए जघन्य कांड की हकीकत पता करने में जुटी है। इस दौरान सीबीआई अलीगढ़ जेल, अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भी पूछताछ कर चुकी है। हाथरस के उपकृषि निदेशक कार्यालय में सीबीआई ने अपना कैंप कार्यालय बनाया है। यहां भी कई लोगों, पुलिसवालों से पूछताछ हुई है। चंदपा कोतवाली में बैठकर भी सीबीआई टीम ने पड़ताल की है।

शुक्रवार को डिप्टी एसपी सीमा पाहुजा व दो अन्य अफसर गांव बूलगढ़ी पहुंची। यहां सबसे पहले टीम गांव से करीब आधा किलोमीटर पहले घटना स्थल पर रुकी। मौका ए वारदात को एक बार फिर गौर से देखा। यहां मौजूद खेत मालिक सोम सिंह से बात भी की। इसके बाद टीम गांव में पहुंची। यहां पीड़िता के पड़ोस में ही रहने वाली उसकी रिश्ते की चाची के घर पर पहुंची। यहां परिवार का मुखिया नहीं मिला। महिला से पूछताछ की।इसके बाद पड़ोस की गली में एक घर भी सीबीआई ने जानकारी हासिल की। घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने का दावा करने वाले छोटू नाम के युवक के घर पर भी टीम पहुंची। इसके बाद पीड़िता के एक अन्य पड़ोसी के यहां टीम का जाना हुआ। यहां से टीम सीधे तीन आरोपी, संदीप, रामू व रवि के घर पर गई। करीब साढ़े तीन घंटे तक पड़ताल करने के बाद सीबीआईकी टीम अपने कैंप ऑफिस लौट ली। वहीं कैंप ऑफिस में एक टीम मौजूद रही। यहां अंदर ही काम चलता रहा।