Headlines
Loading...
जौनपुर : त्योहारों के मौके पर खाद्य विभाग की टीम ने 12 मिठाइयों के नमूनों को जांच के लिए भेजा

जौनपुर : त्योहारों के मौके पर खाद्य विभाग की टीम ने 12 मिठाइयों के नमूनों को जांच के लिए भेजा

जौनपुर: मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिहाज से जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की चार टीम नगर समेत ग्रामीण इलाकों में अभियान के तहत नमूनों की जांच करेंगी। दिवाली पर मिठाई समेत अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट का धंधा बढ़ जाता है जिस पर लगाम बेहद जरूरी है। नवरात्र में भी औषधि प्रशासन की ओर से जगह-जगह मिठाइयों का नमूना लिया जा रहा है। 12 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। दिवाली से कुछ दिनों पूर्व शुरू किए जाने वाले जांच टीम में आठ लोग शामिल होंगे। मिलावट करने वाले दुकानदारों को सूचीबद्ध कर उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही मिलावट की पुष्टि होने वाले दुकानों से दोबारा नमूना लिया जाएगा। दूसरी बार भी गड़बड़ी मिलने पर त्योहार तक संबंधित दुकान को बंद कराने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिला अभिहित अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि पूरी कोशिश है कि त्योहार के समय मिलावट के कारोबार को रोका जा सके।