UP news
गाजीपुर 15 लोगों की पकड़ी गई बिजली चोरी दो लाख 80 हजार रुपए की हुई राजस्व वसूली !
KESHARI NEWS24
गाजीपुर : राज्य सरकार के निर्देशानुसार चयनित हाई लाइन लॉस फीडर उपखण्ड मोहमदाबाद के अंतर्गत एके सिंह इंस्पेक्टर विजलेन्स के नेतृत्व मे आज मोहमदाबाद टाउन मे सघन बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे 15 लोगो की बिजली चोरी पकड़ी गयी जिसमे धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया, 35 बकायेदारो कि लाइन खोलवायी गयी एवं उन पर 138B मे मुकदमा दर्ज कराया गया,वही 12 लोगो का टैरिफ चेंज कर लोड बढ़ाया गया। आज कि चेकिंग अभियान मे 2 लाख 80 हज़ार रुपए कि राजस्व वसूली की गई। उपखण्ड अधिकारी मोहमदाबाद शत्रुधन यादव ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि कृपया जितने लोगों का बिल बकाया है तत्काल जमा करा दे जिनका कनेक्शन नहीं है वो तत्काल अपना कनेक्शन ले जिनका लोड कम है अपना लोड बढ़वा ले।
चेकिंग अभियान मे मुख्य रूप उपखण्ड अधिकारी शत्रुधन यादव, अवर अभियंता चित्रसेन प्रसाद, अवर अभियंता रवि चौरसिया, गुड्डू चौहान,तेजस्व राज, सुरेंदर कुमार,दीपक गुप्ता, पंकज चौहान जे ई विजलेन्स एवं समस्त लाइन स्टॉफ उपलब्ध रहे।