
KESHARI NEWS24
UP news
गोरखपुर में एक युवक ने अपनी 16 साल की बहन का गला रेतकर की हत्या , युवती का गांव के ही एक युवक से था प्रेम संबंध
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक ने अपनी 16 साल की बहन का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। दरअसल, युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था। भाई इस रिश्ते के खिलाफ था। पुलिस के अनुसार, प्रेमी ने लड़की मंगलसूत्र व सिंदूर दिया था। युवती ने उस सिंदूर को अपनी मांग में लगा लिया। इसी बात से नाराज होकर भाई ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद भाई ने खुद पुलिस फोन कर वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।
मामला गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र का है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाई गोविंद घर के दरवाजे पर बैठा था। जबकि उसकी बहन का शव और खून से सना फावड़ा भूसे वाले कमरे में पड़ा था। आरोपित ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। एक बहन की शादी हो चुकी है। छोटी बहन का गांव के ही एक लड़के प्रेम संबंध था। दोनों फोन पर घंटों बात करे थे। यह आरोपी भाई को पसंद नहीं था। गांव में उसकी बहन को लेकर चर्चा से अपमानित महसूस कर रहा था। गुरुवार की रात पिता घर के बाहर गए थे। छोटा भाई और मां भी घर पर नहीं थी। इसी बीच उसने मौका पाकर बहन की फावड़े से काटकर हत्या कर दी।
युवती एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। बेटी की हत्या और बेटे की गिरफ्तारी के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां विलाप करते-करते बेहोश हा जा रही है। मां का कहना है कि उसकी बेटी को बेटा ही मार डालेगा, यह कभी सोचा नहींं था।
चिलुआताल प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया कि आरोपी पर चौकीदार की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता व विधि विज्ञान प्रयोगशाला के कर्मियों ने घटनास्थल का परीक्षण किया है। पुलिस ने बताया कि मृतका के शरीर पर तीन से अधिक घावों के निशान हैं।