Headlines
Loading...
अपने नापाक हरकत की फिराक में पाकिस्तान भारत के श्रीनगर से 222 किलोमीटर दूर तैनात किया नया आवास!

अपने नापाक हरकत की फिराक में पाकिस्तान भारत के श्रीनगर से 222 किलोमीटर दूर तैनात किया नया आवास!

KESHARI NEWS24

जम्मू कश्मीर : पाकिस्तान और उसकी सेना अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सेना देश में गंभीर होते हालात से लोगों की ध्यान हटाने के लिए सीमा पर कोई नापाक हरकत की योजना बना रहा है। 

पाकिस्तान ने मिन्हास एयरफोर्स बेस पर आवास (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम्स) के नए बेड़े की तैनाती की है। मिन्हास एयरफोर्स बेस भारत के श्रीनगर से 222 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से उड़ान भरने के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मुश्किल से पांच मिनट में भारतीय वायुसीमा में प्रवेश कर सकते हैं। 
ऐसे में पाकिस्तान की चाल कश्मीर और लद्दाख में भारत के ऑपरेशनल उड़ानों पर नजर रखने की हो सकती है। 

हम आपको बता दें कि पाकिस्तान ने हाल ही में स्वीडन के साब एयरोस्पेस से आवास सिस्टम खरीदा है। दरअसल @detresfa_ नामक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की गई है जो पाकिस्तान एयरफोर्स बेस मिन्हास का है।

इस तस्वीर में साब 2000 ERIEYE AEW & C लिखा हुआ है। यह काफी सीक्रेट डील थी। इसकी भनक किसी को नहीं थी और न ही साब ने इसे सार्वजनिक किया था। साब ने केवल इतना बताया था कि यह एक अघोषित क्लाइंट के लिए ऑर्डर है।