हिंदी.समाचार #बड़ीखबर
UP CM Yogi Adityanath
UP news
चंदौली : गुरैनी पंप कैनाल को गंगा कटान से बचाने को भारतीय किसान यूनियन की ओर से दिया जा रहा धरना सोमवार को सातवे दिन भी जारी , 23 अक्टूबर को लखनऊ जाएंगे किसान
चंदौली : गुरैनी पंप कैनाल को गंगा कटान से बचाने को भारतीय किसान यूनियन की ओर से दिया जा रहा धरना सोमवार को सातवे दिन भी जारी रहा। मुख्य अभियंता कनहर परियोजना हरप्रसाद व वाण सागर परियोजना दीपक श्रीवास्तव ने किसानों की समस्या को सुना। कहा की 23 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली बैठक में किसानों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर समस्या को सुना जाएगा। शासन का जो निर्देश होगा उसका पालन होगा। अवर अभियंता शशिभूषण मिश्र ने कहा कि पंप कैनाल की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराकर शासन को अवगत कराया जाएगा। दीनानाथ श्रीवास्तव, अंगद यादव ,शिराज यादव, कमलेश ,राजू, संजय आदि किसान उपस्थित थे। अध्यक्षता सूबेदार यादव व संचालन संजय पांडेय ने किया।