
हिंदी.समाचार #बड़ीखबर
KESHARI NEWS24
UP CM Yogi Adityanath
UP news
गाजीपुर : वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह’ पप्पू ने कोटेदारों के उत्पीड़न की उठाई बात , जिलापूर्ति विभाग के पूर्ति इंस्पेक्टरों द्वारा कोटेदारों से 35 रूपए प्रति कुंतल अवैध वसूली की दिया लिखित शिकायत
गाजीपुर जिले के जंगीपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह’ पप्पू ने जिला पूर्ति विभाग पर कोटेदारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने जिलाधिकारी एमपी सिंह से जिलापूर्ति विभाग के पूर्ति इंस्पेक्टरों द्वारा कोटेदारों से 35 रूपए प्रति कुंतल अवैध वसूली की लिखित शिकायत किया है।
भाजपा नेता ने बताया कि जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा कोटेदारो से अवैध वसूली के चलते कोटेदार कार्डधारको का उत्पीड़न करने में लगे रहते है। जिसके चलते वह गरीबों को राशन कम देते है। जिसकी शिकायत हमेशा मिलती रहती है। डीएम को अवगत कराया कि पूरे जनपद में कार्डधारको को सितंबर माह में दो किलों चना देने का शासन का आदेश आया था। लेकिन 85 प्रतिशत कोटेदार राशन कार्डधारकों को एक किलो चना का ही वितरण किए। इतना ही नहीं चना भी मात्र 900 ग्राम दिया गया।
भाजपा नेता ने विभाग द्वारा किस प्रकार राशन कालाबाजारी को अंजाम दिया जाता है। उसको भी उजागर करते हुए बताया कि क्षेत्रिय संबंधित विभागीय अधिकारी इसके लिए प्रत्येक ब्लाक में तीन लड़के रखे हुए है। जो लगभग हर ब्लाक में हजारों कार्ड से एक या दो यूनिट कम कर देते है। फिर कार्डधारकों से 200 से 500 रूपए लेकर यूनिट बढ़ाया करते है। इस प्रकार विभाग का गोरखधंधा चलता रहता है। जिससे भाजपा सरकार की छवि धुमिल हो रही है।
भाजपा नेता ने डीएम से मांग किया कि संबंधित विभाग के कर्मचारियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि जनता को इसका सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सकें। वहीं जिन लोगों को चना वितरण मानक के अनुसार नहीं किया गया है, उन्हें जल्द से जल्द दिलाया जाए।