![गैंगेस्टर आरोपी की 3.84 करोड़ संपत्ति कुर्क](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhk3gqNixGnfGO-29roBpfPI2CjxwtJwh8uVLIacE6DqB9l23ehqgQnPUlyBSxdjkCvLaKwCBFuX5gN-FNYBaKn-NxwhSuyL8aIvUZQQPqOCAbsRubJUikADQmpblqlzNjy3WzxE5tkZCQ/w700/1601514467601502-0.png)
चंदौली। प्रदेश में अवैध में कमाई करके धन अर्जित करने वाले आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को सदर एडीएम विजय नारायन सिंह और सीओ कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने नगर के गैंगेस्टर के आरोपी राजू सिंह सिंह के 3.84 करोड़ की चल और अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया। एसडीएम ने बताया कि आरोपी अवैध शराब माफिया के रुप में चिह्नित था। इसके चलते आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
राजू सिंह पर शराब तस्करी को लेकर कई मुकदमे दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब दो वर्ष पूर्व पीडीडीयू नगर के जीटीआर ब्रिज के समीप साथियों संग गिरफ्तार किया था। इस दौरान कई असलहे भी बरामद हुए थे। इसके अलावा आरोपित पर मारपीट, आबकारी अधिनियम व गैंगस्टर समेत अन्य धाराओं में पीडीडीयू नगर, सदर व सैयदराजा कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर मंगलवार की दोपहर सदर एसडीएम विजयनारायण सिंह दलबल के साथ आरोपित के नगर स्थित कटरा पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में भवन को सील कर दिया गया। साथ ही जसूरी मौजा में स्थित 3.80 करोड़ रुपये लागत की जमीन, दो लाख कीमत की बुलेट बाइक व एचडीएफसी बैंक में जमा 1.96 लाख रुपये जब्त कर लिए गए। इसको लेकर बकायदा बोर्ड भी लगा दिया गया है। साथ ही मुनादी कराकर इसकी घोषणा भी कराई गई। एसडीएम ने बताया कि आरोपित ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की थी। इसके चलते कुर्क कर ली गई। भवन में संचालित बैंक शाखा को खुला रखने का निर्देश दिया गया है। बैंक का किराया तहसील के कोष में जमा होगा। गैंगेस्टर के आरोपी राजू सिंह ने जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। आरोप लगाया कि पुलिस व जिला प्रशासन 2018 से 2020 तक मेरे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में कार्रवाई की है। जबकि नगर से जीटी रोड, बबुरी रोड व जसूरी में इससे पहले ही पिता सियाराम सिंह की ओर से संपत्ति अर्जित की गई थी। मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। मैं शराब का लाइसेंसी व्यवसायी हूं। इससे संबंधित सारे कागजात मेरे पास हैं। जिला प्रशासन पहले पूरे प्रकरण की निष्पक्षता के साथ जांच एवं कार्रवाई करे।