Headlines
Loading...
प्रदेश में 7 महीने बाद आज से खुलेंगे नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल - कॉलेज

प्रदेश में 7 महीने बाद आज से खुलेंगे नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल - कॉलेज

लगभग सात महीने बाद 19 अक्तूबर से यूपी में स्कूल खुलने जा रहे हैँ। इसके लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स के हिसाब से स्कूलों ने पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि बहुत से अभिभावक बच्चाें को स्कूल भेजने को तैयार नहीं है। इसके लिए उन्होंने लिखित परमिशन देने से मना कर दिया है। क्षाएं दो पालियों में संचालित की जाएंगी। पहली पाली में सुबह 8.50 बजे से 11.50 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 12.20 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक संचालित की जाएंगी। 

हर जिले में प्रशासन, शिक्षा विभाग से लेकर स्कूल के स्तर पर तैयारियां की गई हैं। स्कूलों ने प्रशासन को कोविड प्रोटोकॉल के तहत सैनिटाइजेशन, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मानक पूरे करने के संबंध में प्रमाण पत्र दिया है। वहीं, जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के स्तर पर सौ से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है। यह टीम सोमवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगी। 

अकेले राजधानी लखनऊ में करीब 1020 स्कूलों की शुरुआत सोमवार से हो रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि राजकीय स्कूलों के 51 प्रिंसिपल को इन स्कूलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, जिला मजिस्ट्रेट की ओर से 106 अन्य अधिकारियों की निरीक्षण के लिए लगाया गया है। डीआईओएस ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर सभी सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट पर रखने को कहा गया है । इसके अलावा, सभी एसडीएम और तहसीलदार को अपने क्षेत्रों के स्कूलों के निरीक्षण को कहा गया है। नगर निगम को पत्र लिखकर संसाधन विहीन स्कूल में साफ सफाई कराने की व्यवस्था पर पुख्ता करने के लिए कहा गया है । वहीं प्रयागराज में जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने जीजीआईसी प्रयागराज और कटरा में विद्यालय के खुलने से पूर्व की तैयारियों का निरीक्षण शुक्रवार को किया था। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर व आर्य कन्या इंटर कॉलेज में भी पूरी व्यवस्था है।
  

- दो पालियों में स्कूल चलेंगे। पहली पाली में कक्षा 9 व 10 और दूसरी पाली में कक्षा 11 व 12 के बच्चे बुलाए जाएंगे। 

- विद्यालय खुलने पर प्रतिदिन प्रत्येक पाली के उपरांत कक्ष का सैनिटाइजेशन कराना होगा। 

- बच्चों के आने पर ट्रेम्परेचर परीक्षण के बाद सैनिटाइजेशन कराना होगा। मास्क लगाना अति आवश्यक है। 

- प्रत्येक विद्यालय में जिला प्रशासन के इन्टीग्रेटेड कंट्रोल रूम का नंबर डिस्प्ले करना होगा। 

- यदि किसी विद्यालय में विद्यार्थी, शिक्षक अथवा किसी कर्मचारी को खासी, जुकाम या बुखार है तो उसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम में देनी होगी। 

- कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए विद्यालयों में एक कमेटी का गठन की जाएगी। 

- ऑनलाइन कक्षाएं यथावत चलती रहेंगी उन्हें बंद नहीं किया जाएगा।

- दो शिफ्टों में 50-50 फीसद बच्चों को बुलाकर कक्षाएं संचालित की जाएंगी। 


- लंच के समय बच्चे जब मास्क उतारें तो छह फीट की दूरी उनके बीच आवश्यक है। खाने-पीने की कोई सामग्री बच्चे आपस में शेयर न करें।