
हिंदी.समाचार #बड़ीखबर
KESHARI NEWS24
UP CM Yogi Adityanath
UP news
प्रदेश कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था कड़े करने का फैसला
लखनऊ: यूपी कैबिनेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने का फैसला किया है. इसके तहत सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान उनकी फ्लीट और ज्यादा सुरक्षित होगी और कोई भी इसे भेद नहीं पाएगा.
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा अनुमोदित ग्रीन बुक (संशोधित संस्करण 2017) के निर्देशों के क्रम में उनकी सुरक्षा फ्लीट की संरचना तय की हुई है. जिसके बाद कैबिनेट ने इस वर्तमान संरचना क्रम में परिवर्तन करने का फैसला किया है. बता दें कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा का आडिट किए जाने पर इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी. मुख्यमंत्री पर आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए उनकी सुरक्षा की समय-समय पर समीक्षा की जाती रही है.
यही नही इससे पहले भी पिछले दिनों लोक भवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के शीशे बुलेट प्रूफ करने का फैसला लिया गया था. यह सुरक्षा प्लान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सुझाव पर तैयार किया गया था. इसी तरह गोरखनाथ मंदिर स्थित उनके आवास की सुरक्षा व्यवस्था भी और पुख्ता की गई है. वहां सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. साथ ही बैरियर भी बढ़ाए गए हैं. इससे मंदिर और परिसर में स्थित योगी आदित्यनाथ के आवास की सुरक्षा और अधिक चाक-चौबंद हो गई है.