Headlines
Loading...
बिजनौर :  महिला सम्मान और समाज को प्रतिष्ठित स्थान पर पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्व भूमिका : जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय

बिजनौर : महिला सम्मान और समाज को प्रतिष्ठित स्थान पर पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्व भूमिका : जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय


KESHARI NEWS24
बिजनौर : जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने जिला प्रशासन के साथ सहयोग उपलब्ध कराए जाते रहने पर पत्रकार बन्धुओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा की कि मिशन शक्ति सहित शासन द्वारा जनसामान्य के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने के लिए सहयोग प्राप्त होता रहेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया का एक शब्द भी बहुत महत्वपूर्ण और संवेदनशील होता है, जिसका प्रत्यक्ष रूप से समाचार से संबंधित व्यक्ति अथवा परिवार पर उसका प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार बन्धु समाचार बनाते समय इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि समाचार केवल समाचार ही हो, उसमें संसनीख़ेज़ न होने पाए।  

जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय  विकास भवन के सभागार में मिशन शक्ति से संबंधित नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान तथा नारी स्वालांबन से संबंधित मीडिया कार्यशाला में उपस्थित पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में नारी के प्रति बढ़ते विभिन्न प्रकार के अपराध, उत्पीड़न आदि के प्रकरणों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए समाधान तलाश करने होंगे। उन्होंने पत्रकार बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में मीडिया का जो स्थान है, उससे सभी परिचित हैं, और आप लोग भी इसी समाज का हिस्सा हैं, परन्तु आप प्रबुद्व नागरिकों में शामिल हैं, जो समाज को सही दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान और समाज में उनको प्रतिष्ठित स्थान उपलब्ध कराने में मीडिया अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है . कि महिला के प्रति जन सामान्य की भावना को बदला जाए, उनके प्रति आदर और सम्मान की भावना जागृत की जाए और उनको वह सम्मान उपलब्ध कराया जाए जो उसका वास्तविक अधिकार है। उन्होंने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश दिए मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूकता का प्रचार-प्रसार कर रही एल0ई0डी0 वेन द्वारा रात्री में नगरों ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य चैराहों एवं स्थानों पर प्रर्दश्न कराना सुनिश्चित सुनिश्चित करें।