
हिंदी.समाचार #बड़ीखबर
KESHARI NEWS24
UP CM Yogi Adityanath
UP news
वाराणसी में आज से खुलेंगे सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स
वाराणसी । कोरोना के कारण पिछले सात महीने से बंद उत्तर प्रदेश के सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स 15 अक्तूबर से खुल जायेंगे।
केन्द्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत इन्हें खोलने का निर्णय लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को कहा कि कंटेनमेंट जोन से बाहर ंिसगल स्क्रीन सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स अपनी क्षमता से 50 प्रतिशत तक ही दर्शकों को प्रवेश दे सकेगे।
शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखना होगा। मतलब यदि किसी सिनेमाघर की क्षमता पांच सौ है तो आधा ढाई सौ दर्शकों को ही प्रवेश दिया जायेगा। सिनेमा घर या मल्टीप्लेक्स प्रबन्घक को हर शो के बाद हॉल को सेनेटाइज करना होगा। आधे दर्शक होने के बावजूद टिकट में कोई बढोत्तरी नहीं करनी होगी। हॉल में खाने पपीने का सामान नहीं ले जाया जा सकता।