Headlines
Loading...
पीलीभीत भीषण हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुःख , मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने का किया ऐलान

पीलीभीत भीषण हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुःख , मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार सुबह हुए भीषण हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है। सीएम योगी ने कहा कि हादसे में घायल लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने इसके लिए डीएम और एसपी को मौके पर पहुंचकर घायलों के इलाज में कर संभव मदद कराने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को सीएम योगी ने पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान भी किया है।

आपको बता दें कि सवारियां लेकर लखनऊ से पीलीभीत आ रही बस की शनिवार सुबह पिकअप वैन से टक्कर हो गई थी। टक्कर इतरी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के चीथड़े तक उड़ गए थे। हादसे में रोडवेज बस की छत उखड़कर अलग जा गिरी थी। बस हादसे में नौ लोगों ने अपनी गंवा दी है। जिसमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है। करीब 32 लोग घायल भी हुए हैं। मरने वाले ज्यादातर लोग लखनऊ के थे। लखनऊ के पांच लोगों की हादसे में मौत हो गई। दो बहराइच के लोगों ने भी हादसे में दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति पीलीभीत का बताया जा रहा है जबकि एक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे के बाद सीएम योगी ने अफसरों को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। सीएम योगी का आदेश पाते ही डीएम एसपी समेत कई बड़े अफसर घटना स्थल और अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। हालांकि कुछ घायलों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।