Headlines
Loading...
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंडलीय सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक , स्वनिधि में प्राप्त आवेदनों, स्वीकृति व ऋण डिसपरल में वाराणसी को देश में प्रथम स्थान

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंडलीय सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक , स्वनिधि में प्राप्त आवेदनों, स्वीकृति व ऋण डिसपरल में वाराणसी को देश में प्रथम स्थान

वाराणसी । कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सोमवार को मंडलीय सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवेदनों की 27 अक्टूबर से पूर्व स्वीकृति व ऋण वितरण को अधिक से अधिक कराने के निर्देश दिए। स्वनिधि में प्राप्त आवेदनों, स्वीकृति व ऋण डिसपरल में वाराणसी देश में प्रथम स्थान पर है। कमिश्नर ने 27 अक्टूबर से पूर्व जनपद में कम से कम 25000 वेंडरों को ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके लिए स्वीकृत आवेदन का तत्काल ऋण वितरण करें तथा प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत कर वितरण करें। ऋण स्वीकृत व वितरण में अंतर नहीं होना चाहिए।

बैठक में बताया गया कि आदमपुर क्षेत्र के 2901 वेंडरों, भेलूपुर के 6089 वेंडरों, दशाश्वमेध के 6469 वेंडरों, कोतवाली क्षेत्र के 3055 वेंडरों, वरुणा पार के 12187 वेंडरों, काशी विद्यापीठ के 2568 वेंडरों, हरहुआ के 1835 वेंडरों, चिरईगांव के 2588 वेंडरों, रामनगर के 1625 तथा गंगापुर के 184 वेंडरों के आवेदन भरवाए जा चुके हैं। अब तक कुल 24115 वेंडरों के आवेदन के ऋण स्वीकृत हो चुके हैं। कुल 45228 वेंडर रजिस्टर्ड है। जिसमें 44897 वेंडरों के आवेदन भरवाए जा चुके हैं। शेष वेंडरों के आवेदन भरवाने हेतु बैंक अपने क्षेत्र के वेंडरों से संपर्क कर उन सभी शेष वेंडरों के आवेदन भरवाए। केंद्र सरकार की आर्थिक सहायता पैकेज में यह स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडरों को सहायता की बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें वेंडर को 10 हजार रुपये का ऋण उपलब्धता का प्राविधान बिना किसी गारंटी के देय है। कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के फलस्वरुप आर्थिक समस्या से जूझते वेंडर को अपने व्यवसाय को पुनः सुचारु रूप से चलाने में यह आर्थिक सहायता बहुत सहूलियत की है। कमिश्नर ने विभिन्न बैंक वाइज उनके यहां प्राप्त आवेदनों, स्वीकृत व वितरित हुए ऋण की एक-एक विस्तार से समीक्षा और इसमें युद्ध स्तर पर तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी सहित सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।