Headlines
Loading...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज करेंगी बैठक, राहत पैकेज पर फैसला संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज करेंगी बैठक, राहत पैकेज पर फैसला संभव

KESHARI NEWS24


नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहम बैठक होने वाली है इस बैठक में देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा होगी सूत्रों का कहना है 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के कितने फैसलों को अमल में लाया जा चुका है और उनका क्या असर दिख रहा है. इस पर आज चर्चा हो सकती है 


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कोरोनावायरस महामारी से उबरने के लिए मई महीने के दौरान 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत आर्थिक पैकेज की घोषणा की इसमें आम लोग, कारोबारी और कंपनियों के लिए कई अहम कदम उठाए गए है राहत पैकेज पर भी हो सकता है विचार- आज की बैठक में आर्थिक कदमों की समीक्षा के साथ-साथ राहत पैकेज पर भी चर्चा हो सकती है 

सूत्रों ने बाताया की मौजूदा फैसलों को आगे बढ़ाया जा सकता है जैसे इमरजेंसी क्रेडिट विंडों को आगे बढ़ाया जा सकता है आपको बता दें कि कोरोना काल में सरकार ने कई सेक्टरों के लिए जरूरी कदम उठाए. इनमें एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) भी शामिल है. आत्मनिर्भर राहत पैकेज में एमएसएमई के लिए इमरजेंसी क्रेडिट लोन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) का ऐलान किया गया.